ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : गौठान ग्रामों में कृषक संगोष्ठी एवं गौठान कार्यकारिणी समिति की बैठक कर

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
पशुपालकों को पशुओं को गौठान में रखने के लिए किया जा रहा है प्रेरित
No description available.

महासमुंद : राज्य शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोका-छेका अभियान के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए समस्त गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, पैरा का यूरिया उपचार प्रदर्शन तथा विभागीय व्यक्ति मूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार किए जाएंगे।
No description available.
 
पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ.डी.डी.झारिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में रोका-छेका अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी गौठान ग्रामों में कृषक संगोष्ठी एवं गौठान कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर ग्रामीणजनों को अपने पशुओं को खुला न छोड़ने तथा पशुओं को गौठान में ही रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आगामी खरीफ फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके। चरवाहों तथा पहाटियो के माध्यम से ग्राम के समस्त पशुओं को गौठान में रखने के लिए समझाईश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक शिविरों के माध्यम से बरसाती संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं में 60 हजार 098 गलघोटू, 65 हजार 255 एकटंगिया टीकाकरण किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook