ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 के 13 कर्मचारी हुए सहायक ग्रेड-02 में पदोन्नत

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम, 2003 के प्रावधान अनुसार जिला प्रशासन महासमुंद के अंतर्गत राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करते हुए विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा 07 जुलाई को की गई अनुशंसा अनुसार सहायक वर्ग-03 कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई एवं स्थानापन्न रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सहायक ग्रेड-02 के पद पर वेतनमान रू. 5200-20200 ग्रेड वेतन-2400 पे-मैट्रिक्स लेवल-6 पर पदोन्नत किया गया है। 

इनमें श्री चुन्नीलाल साहू तहसील कार्यालय बागबाहरा (संलग्न- जिला कार्यालय महासमुंद), श्री विजय कुमार मिश्रा जिला कार्यालय (निर्वाचन शाखा) महासमुंद, श्री राकेश कुमार बारले जिला कार्यालय महासमुंद, श्रीमती योगेश्वरी गोस्वामी जिला कार्यालय महासमुंद, श्री कदीर अहमद जिला कार्यालय महासमुंद, श्री रोशन लाल सोनी तहसील कार्यालय सरायपाली (संलग्न तहसील कार्यालय बागबाहरा), श्री रविन्द्र कुमार टण्डन जिला कार्यालय महासमुंद (संलग्न-तहसील कार्या. महासमुंद), श्री प्रेमलाल साहू जिला कार्यालय महासमुंद, श्री अनंत कुमार प्रधान जिला कार्यालय महासमुंद, कु. मंजूलता साहू तहसील कार्यालय सरायपाली, श्री गजपति जगत जिला कार्यालय महासमुंद (संलग्न-तहसील कार्या. बसना) को तहसील कार्यालय बसना, श्री ईश्वर सिंह ध्रुव तहसील कार्यालय बसना (संलग्न-तहसील कार्यालय सरायपाली) एवं श्रीमती सरोजनी मिश्रा जिला कार्यालय महासमुंद से जिला कार्यालय (निर्वाचन शाखा) महासमुंद में पदस्थ किया गया है। पदोन्नत कर्मचारी को इस आदेश के जारी होने के दिनांक से 10 दिवस के भीतर पदोन्नत स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook