ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : ओड़िशा निर्मित देशी मदिरा 250 नग जेब्रा छाप पाउच जब्त  50 लीटर मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुन्द : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार 08 जुलाई को आबकारी विभाग द्वारा ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्रवाई की गई।
 
No description available.
 
आबकारी दल द्वारा गश्त कर ग्राम द्वारतला चौकी टूहलू थाना बागबाहरा में आरोपी मनहरण निवासी ग्राम भैंसादरहा थाना धर्मबांधा जिला नयापारा (ओड़िशा) को भारी मात्रा में ओड़िशा राज्य की मदिरा विक्रय करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उसके कब्जे से एक बोरी तथा एक पिट्ठू बैग में भरी 250 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 मिलीलीटर इस प्रकार कुल 50 लीटर मदिरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क), 36 के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम, श्री मधुकर श्याम हरित, तथा श्री कौशल किशोर सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला, आबकारी आरक्षक श्री लेखराम देशमुख, श्री इरफान अली एवं वाहन चालक श्री गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook