ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आयी तेज़ी  राजस्व कैंप कोर्ट में 37  प्रकरणों का निराकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुंद :  ज़िले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेही आने लगी है ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि  के कारण राजस्व के कामकाज और प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षाकृत  गति धीमी रही ।
 
No description available.
 
कोरोना की रफ़्तार धीमी होने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जनता हित के कामकाज में यही के साथ निराकरण के निर्देश बैठकों में अधिकारियों को दिए ।

इसी का परिणाम रहा की आज महासमुंद के ग्राम बरोंडाबाज़ार में लगाए गए राजस्व कैंप कोर्ट में 37  नामांतरण, किसान किताब आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया । आज शुक्रवार को ग्राम बरोंडाबाज़ार में नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख अपडेट करने एवं किसान किताब से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाया गया।

     वहीं नव पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी बागबाहरा श्री राकेश गोलछा ने तहसील कार्यालय में हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक ली गई तथा उन्हें प्राथमिकता वार कार्य करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बारी-बारी से सभी का परिचय लिया ।

उन्होंने कहा कि कोविड के चलते लोगों के काम का निराकरण अब समयबद्ध योजना बना कर पूरा करना है । किसी भी नागरिक या किसान को राजस्व संबंधी काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े हमें इस प्रकार से कामकरना है । उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले यह सुनिश्चहित करना हमारा दायित्व है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook