महासमुंद : अनुसूचित जाति के मेधावी विधार्थियों के लिए बेहतरीन मौका श्रेष्ठ योजना में कर सकते आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतरीन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए लक्षित क्षेत्र में हाईस्कूल में छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदाय करेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं के लिए 32 एवं 11 वीं हेतु 41 सीट आबंटित की गई है। जिसके अनुक्रम महासमुंद जिले में कक्षा नवमीं के लिए पांच सीट और 11 वीं के लिए छह सीट इस प्रकार कुल 11 सीट आबंटित है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा आठवीं एवं दसवी पास छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय ढाई लाख रुपए हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र धारी हो, छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति वर्ग के हो वें आवेदन कर सकते है।
ऑन लाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एन.आई.सी.महासमुंद की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक संबंधित प्राचार्य के पास जमा कर सकते है।
चयनित अनुसूचित जाति के निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्कूल द्वारा अपेक्षित आवासीय शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment