ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर पहुंचे आंवराडबरी आॅगनबाड़ी केन्द्र  बच्चों के वजन की बढ़ोतरी के बारें में जानकारी ली

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज आॅगनबाड़ी केन्द्र आंवराडबरी पहुंचे। वहां चल रहे नन्हें-मुन्नंे बच्चों के वजन के बारें में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
No description available.

कलेक्टर ने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लिए जा रहे बच्चों की वजन के बारें में पूछा कि पहले इन बच्चों का वजन कितना था और अब कितना हुआ है यानि कितने वजन की बढ़ोतरी हुई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले की वजन की तुलना में बच्चों का वजन 200 से 300 ग्राम तक बढ़ा है। कुछ बच्चों का इससे भी ज्यादा बढ़ा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड गाईड लाईन का पालन करने के लिए भी कहा।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक शत्-प्रतिशत् बच्चों के पोषण स्तर की जाॅच करें। कुपोषित और गम्भीर कुपोषित बच्चों के योजनाओं के मुताबिक लाभान्वित और उपचार करके पोषण के सामान्य स्तर पर लाएं। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके लक्ष्य पूरा करें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि 07 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहारा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रांे में 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों का वजन और ऊॅचाई का माप भी लिया जा रहा है। सिन्हा ने बताया कि निर्देशानुसार किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जाॅच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की जा रही है, एनीमिक पाए जाने पर आयरन फाॅलिक एसिड दवाई भी दी जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook