ब्रेकिंग न्यूज़

महामसुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महामसुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व कार्यों के साथ-साथ शासन के फ्लैगशिप योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दें।
No description available.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें  और  शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहीं लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें।
 
ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एस डी एम श्री भागवत जायसवाल एवं डिप्टी कलेक्टर साहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 उन्होंने राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से कोविड-19 एवं शहर में शत्-प्रतिशत् टीकाकरण की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए क्लीनिकल ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक ध्यान देने को कहा।
 
7500 वर्गफीट भूमि का आबंटन नियमितिकरण के संबंध में समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्हें लाभान्वित कराएं।

साथ ही उन्होंने व्यवस्थापन,नजूल नवीनीकरण, फ्रीहोल्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा वितरण,अभिलेख अद्यतन की जानकारी समस्त राजस्व प्रकरणों,ऑनलाईन नामांतरण के संबंध में जानकारी,पीएचसी और सीएचसी सेन्टर में सामग्री क्रय के संबंध में जानकारी,चारागाह से अतिक्रमण हटाने की जानकारी,अ.वि.अ. (रा०) कार्यालय में कम्प्यूटर,फर्नीचर क्रय एवं मिटिंग हॉल निर्माण के संबंध में चर्चा,चिटफण्ड कम्पनी की जानकारी, वनअधिकार पत्र,ऋण पुस्तिका वितरण,जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। इसके अलावा विधानसभा प्रश्न तैयारी की समीक्षा, डिजिटल हस्ताक्षर,आधार सिडिंग की जानकारी एवं फसल गिरदावरी के संबंध में भी समीक्षा की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook