महासमुंद : जनपद पंचायत महासमुन्द के कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनपद पंचायत महासमुंद के अंतर्गत कृषि स्थायी समिति की बैठक 19 जुलाई को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लभराखुर्द महासमुंद में आहुत की गई। बैठक के प्रारंभ में कृषि स्थायी समिति के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

बैठक में महासमुंद विकासखण्ड को खरीफ वर्ष 2021 के लिये प्राप्त विभिन्न योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन एवं अन्य विभागीय योजनाओं की लक्ष्य एवं पूर्ति के संबंध में समीक्षा की गई।
इसके अलावा उद्यानिकी विभाग, पशु पालन, मछली पालन व जल संसाधन, बीज निगम तथा कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्यगणों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री यतेन्द्र कुमार साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद व कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री दिग्विजय साहू, श्री कुणाल चन्द्राकर, रंजीता जांगड़े जनपद सदस्य तथा कृषि साहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment