महासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा परिणाम जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 जुलाई को आयोजित किया गया था।
अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए थे। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आदिवासी विकास ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं द्वारा अर्जित किए गए अंको का प्रकाशन जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund govt nic.in पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन परीक्षार्थी कर सकते हैं।
साथ ही परीक्षार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुंद में उपस्थित होकर भी परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं। प्रवेश चयन परीक्षा परिणाम किसी प्रकार की आपत्ति है तो वह 22 जुलाई 2021 तक इसी कार्यालय में कार्यालयीन समय पर कर सकते है ।
Leave A Comment