ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर ने हल्की फुहार के बीच सिरपुर में चल रहें कार्य की जमीनी हकीकत देखी

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


रायकेरा तालाब का किया अवलोकन

सिरपुर गेट सहित सुगंधित फुलों वाली सुंदर वाटिकाएं जल्द तैयार करें: कलेक्टर श्री सिंह

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह बीते मंगलवार देर शाम मानसून की हल्की फुहार के बीच कुहरी से सिरपुर तक राम वन गमन पथ, उपवन वाटिकाएं, सिरपुर गेट, रायकेरा तालाब एवं अन्य कार्यों का अवलोकन कर जमीनी स्तर का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा उपस्थित थे।
 
No description available.

कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द सभी काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरपुर पहले से ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर है। वृक्षारोपण के जरिए और भी हरा-भरा किया जाए।
 
No description available.
 
सुगंधित फुलों वाली सुंदर वाटिकाएं तैयार करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। वृक्षारोपण में बेर, जामुन, पीपल, बरगद, आम, नीम, करंज, आंवला आदि के पौधें भी शामिल किया जाए। ताकि राम वन गमन पथ के माध्यम से लोगों को जैव विविधिता का एहसास भी हो।

कलेक्टर श्री सिंह ने राम वन गमन पथ के रास्तों पर साईन बोर्ड लगाने एवं लक्ष्मण मंदिर सिरपुर के सामने रायकेरा तालाब में सैलानियों के लिए जल्द बोटिंग शुरू करने भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। जिले का प्राचीनतम सिरपुर के सौंदर्यीकरण के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं।

उन्हांेंने कहा कुछ ही माह पहले छात्र-छा़त्राओं द्वारा सड़क के किनारें लगे पेड़ों पर सुंदर चित्रकारी की थी। बारिश के बाद भी और पेड़ों, तनों पर मनमोहक चित्रकारी की जाएगी।
 
निकट भविष्य में आने वाले सैलानियों के लिए सिरपुर में जरूरी बेहतर सुविधाओं के साथ सुगंधित फुलों वाली वाटिकाएं और रायकेरा तालाब में बोटिंग की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook