ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कोचिंग तुहर दुआर, बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन के लिए कक्षाएं 19 जुलाई से प्रारंभ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के पढ़ाई के लिए नई पहल करते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के उद्देश्य से 19 जुलाई 2021 से जिले के 75 केन्द्रां में कोचिंग संचालित करने के निर्देश दिए है।
 
No description available.

शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष शासकीय विद्यालय के कक्षा 10वीं में 12 हजार 815 तथा कक्षा 12वीं में 08 हजार 401 अध्ययनरत विद्यार्थियों का लक्ष्य लेकर यह कोचिंग आयोजित की जा रही है। विगत शैक्षणिक सत्र में भी परीक्षा के पूर्व मार्च 2021 में 40 केन्द्रां में कोचिंग आयोजित किया गया था। जिसमें 05 हजार 500 विद्यार्थी लाभांवित हुए थे।
 
No description available.

कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों, समुदाय की सतत् निगरानी में स्वच्छ व सुरक्षित वातारण में कोचिंग के क्रियान्वयन के लिए पालक, शिक्षक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यार्थी, प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के साथ-साथ समुदाय के विभिन्न सेवा क्षेत्रां से जुड़े व्यक्ति को भी सहभागी बनाया गया है।

“कोचिंग तुहर दुआर” का क्रियान्वयन के प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय होंगे। अवकाश दिवस व शनिवार, रविवार को कोचिंग बंद रहेगी। कोचिंग समय ऑनलाईन क्लास, मोहल्ला क्लास के पूर्व या पश्चात् लिया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 02 अगस्त 2021 से विद्यालय प्रारंभ किया जाना है। जिसमें 50 प्रतिशत क्षमता से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाएॅ संचालित की जाएगी। कोचिंग तुहर दुआर भी विद्यालय में संचालन के निर्धारित समय के पूर्व या पश्चात् 50 प्रतिशत क्षमता से विद्यालय में शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कोचिंग आयोजित किया जाएगा।

      उन्होंने बताया कि कोचिंग का आयोजन कर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर परीक्षा परिणाम में सुधार लाना व प्रतियोगी परीक्षाओं में जिलें के विद्यार्थियों का अच्छा परिणाम लाना है। कक्षा 10वीं के कोचिंग के लिए दो कालखण्ड होंगे। जिसमें चयनित विषय प्रथम दिवस गणित या विज्ञान, द्वितीय दिवस अंग्रेजी या सामाजिक विज्ञान और कक्षा 12वीं में कोचिंग के लिए तीन कालखण्ड होंगे। जिसमें चयनित विषय प्रथम दिवस भौतिकी या रसायन, द्वितीय दिवस अंग्रेजी या गणित/जीवविज्ञान, वाणिज्य विषय एक दिवस के अंतराल में अध्यापन कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोचिंग में 01 घण्टे अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि 100 रूपए दिया जाएगा। कक्षा 10वी एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों का निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर मार्गदर्शन किया जाएगा। कोचिंग केन्द्र प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थी, शिक्षक की उपस्थिति पंजी का संधारण करते हुये निर्धारित गूगल शीट में प्रतिदिन उपस्थिति की प्रविष्टि की जायेगी।

उपरोक्त गतिविधियां केन्द्र शासन व राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये आयोजित की जायेगी। कोचिंग तुंहर दुआर कार्यक्रम में मोहल्ला कक्षाओं के दिशा-निर्देश का पालन किया जाना है।

सभी छात्रों व शिक्षकों को घर से मास्क लगाकर कक्षा में आना होगा और कक्षा में अन्य छात्रों से कम से कम 6 फीट की दूरी मास्क का उपयोग करना होगा। छात्रों को कक्षा के दौरान पीने के शुध्द पानी अपने घर से लाना होगा। सभी केन्द्रों के संस्था प्रमुख संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचिंग के केन्द्र प्रभारी होगें और विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी होगें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook