ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : ज़िले में आज ज़ीरो देखकर राहत मिली  आज की जाँच में एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुंद  : ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नज़र आ रही है। माह मई के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। ज़िले में आज गुरुवार के दिन 1343 लोगों की कोरोना जाँच की गई। एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही मिला।

आज की ज़ीरो रिपोर्ट देखकर लोगों को राहत मिली यानि एक भी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट नही आयी। जहां तक जानकारी है ज़िले में माह माई 2020 में कोरोना पॉज़िटिव का पहला केस मिलने के बाद यह तीसरा  मौक़ा है जब ज़ीरो की स्थिति यानि एक भी व्यक्ति की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव नही आयी है।

यह ज़िले के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। महासमुंद सहित सभी ब्लॉक बागबाहरा,पिथौरा, सरायपाली और बसना कही भी आज की गई कोरोना की जाँच भी कोई पॉज़िटिव नही मिला।
 
ज़िला प्रशासन की बेहतर रणनीति,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं, मितानिनो की कड़ी मेहनत,जनप्रतिनिधियो, पंच, सरपंच, और जनता के बेहतर तालमेल के कारण संभव हुआ । ज़िले में मात्र 46 कोविड एक्टिव केस है । 

   ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की आज 1343 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। ज़िले के सभी पाँचों ब्लॉक से रिपोर्ट ज़ीरो है ।
 
आज की जाँच आरटीपीसीआर से 223,ट्रू नाट से 217 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 803 टेस्ट  किए गए । इस प्रकार कुल 2343 टेस्ट किए गए । अब  तक ज़िले में 31266कोरोना पॉज़िटिव मिले  जिसमें से 30858 पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर सुरक्षित पहुँचे । इस दौरान 362 लोगों की मृत्यु हुई ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook