महासमुन्द : नगरीय क्षेत्र तुमगॉव में भी हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इससे पहले सरायपाली, बसना और पिथौरा शहर के सौ फीसदी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है
महासमुन्द : महामसुन्द जिले के नगरीय क्षेत्र तुमगॉव में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का यह चौथा शहरी क्षेत्र है जहाँ शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली, बसना और पिथौरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा चुका है।
नगरीय क्षेत्र तुमगॉव के नागरिकों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की। इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों आदि का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देशित किया था तुमगॉव नगरीय क्षेत्र के शत्-प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगें।
इस पर अमल करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने व्यापक कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीकें से छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराने में सफलता प्राप्त किया। कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में टीकाकरण बहुत जरूरी है।
इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें। ताकि वे अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें।
टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को समझाया जा रहा है।
तुमगॉव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत तुमगॉव के लक्षित 5,425 पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना था जो आज शत्-प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है। इनमें फ्रंटलाईन वर्कर 110, 18-44 आयु वर्ग के 2,493, 45 से 59 वर्ष के 1279, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1406 एवं 137 हेल्थ वर्कर शामिल है।
Leave A Comment