महासमुंद : शिविर में 177 मरीजों का किया गया उपचार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुष विभाग द्वारा शनिवार 24 जुलाई को स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बाजार चौक ग्राम परसदा में आयोजित किया गया। इस शिविर में श्रीमती सारिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री माखनलाल सिन्हा उप सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री गोवर्धन प्रधान गांव के गणमान्य नागरिक श्री संतोष सिन्हा के द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।

चिकित्सकों ने बताया कि जागरूकता शिविर में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताया गया एवं वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले बीमारियां जैसे उल्टी दस्त ,मलेरिया ,डेंगू ,पीलिया, टाइफाइड ,वायरल बुखार आदि बीमारियों से कैसे बचाव हो सके एवं गैर संचारी रोग जैसे असमाइक जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले मोटापा ,उच्च रक्तचाप, मधुमेह ,ह्रदय रोग, ब्रेन हेमरेज आदि बीमारियों से कैसे बचाओ हो सके इसके बारे में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा द्वारा जन सामान्य को विस्तार से बताया गया एवं इन विषयों का ब्रोशर एवं पंपलेट वितरण भी किया गया इस शिविर में आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया । जिसमें 500 लाभार्थी इसका लाभ लिए एवं विभिन्न प्रकार के 1000 भरोसा एवं पंपलेट का वितरण किया गया।

शिविर में कुल 177 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वातरोग 62,ज्वर 07, कास 17, उदर रोग 23, स्त्री रोग 17, चर्म रोग 13, अर्श भगंदर 05,उच्च रक्तचाप 12, अन्य रोग 21 का उपचार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया गया ।
शिविर को संपन्न कराने में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा के अलावा डॉक्टर एस पी ध्रुव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, नरेश देवांगन , राम कुमार दीवान फार्मेसिस्ट , खोमन साहू, गेंदालाल सिन्हा ,दिलीप चंद्राकर औषधालय सेवक का विशेष योगदान रहा ।
Leave A Comment