महासमुन्द : शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन 13 अगस्त तक आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राकेश गोलछा ने बताया कि विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत टोगोपानी कला, टेमरी, नरतोरी, धरमपुर, ढोड, खम्हरिया, आमाकोनी, कौसरा, बोकरामुडा खुर्द, कुलिया, पतेरापाली (स), भलेसर, द्वारतरकला, हथीबाहरा, कोसमर्रा, उखरा, पोटिया एवं जामली में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पंजीकृत वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्य सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक है।
उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 13 अगस्त 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बागबाहरा में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीगसढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।
Leave A Comment