ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  जिला प्रशासन द्वारा सूखा राशन वितरण के भुगतान की 50 फीसदी राशि जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

कलेक्टर ने अधिकारी को बिल वाऊचर आदि की कमी दूर कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

महासमुन्द : कोरोना काल के चलते लगभग चार माह बाद जिलेे के 1780 आंगनबाड़ी केन्द्र सोमवार 26 जुलाई से फिर से खुल गए है। इससे पहले कोविड-19 के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद रखते हुए हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन दिया जा रहा था।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी से आॅगनबाड़ी केन्द्रों में सूखा राशन और लड्डू वितरण के भुगतान संबंधित जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, सूखा राशन और लड्डू वितरण की  भुगतान की 50 प्रतिशत् राशि जारी कर दी है।

कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को संबंधित वाऊचर आदि कमियों को तीन-चार दिवस के भीतर दूर कर प्रस्तुत करने और पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में सुचारू रूप से बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन और सूखा राशन समय पर हो यह प्राथमिकता होनी चाहिए।

सभी तरह के भुगतान समय पर हो ऐसा संबंधित अधिकारी की जिम्मेेदारी और जवाबदेही होती है। कुछ वाऊचर बिल आदि में अगर किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटि है, तो उन्हें समय रहते ही पूरा कर लिया जाए। इसकी वजह से भुगतान में ज्यादा विलम्ब ना हो। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बात का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook