महासमुन्द : कलेक्टर की अध्यक्षता में यूपीएसएस की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के नगरीय क्षेत्रों में खुलेंगी जेनेरिक दवाईयों की दुकान
कलेक्टर ने जल्द सभी प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश
महासमुन्द : मुख्यमंत्री सस्ती दवाई दुकान योजना के तहत् जिले में जेनेरिक दवा की दुकान खोली जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों में योजना के तहत् दवाई दुकान खोलनें एवं अन्य प्रक्रिया के संबंध में आज यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी (यूपीएसएस) की बैठक आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई।

बैठक में नगरपालिका अधिकारी श्री ए.के.हालदार ने संबंधित योजना और प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नगरीय क्षेत्र अंतर्गत यथासम्भव चिकित्सालय परिसर तथा उनके निकट उपलब्ध भवन, दुकान चिन्हांकित किए जायेंगे। इसके लिए खुली निविदा आमंत्रित की जाएगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी प्रक्रिया और निविदा संबंधित कार्रवाई जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्र छोटे है चिकित्सालय परिसर या आस-पास उनके निकट भवन, दुकान चिन्हांकित करें।
उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। जेनेरिक दवा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार के ब्रांडेड दवाईयों से कम नहीं होगी तथा ये उतनी ही असरकारक है जितनी ब्रांडेड दवाईयाॅ होती है। इनकी कीमत भी काफी कम होती है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी और समिति सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, वन मण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि, परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, उप संचालक कृषि सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Leave A Comment