ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों अनाधिक ृत क्रय-विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करें: कलेक्टर श्री सिंह

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


सीमावर्ती इलाकों पर भी संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जाए

महासमुन्द : जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और उसके व्यापार पर सभी कारगर कदम उठाएं। जिले के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर अपराध नशा की वजह से होते है।
No description available.
 
उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ जो किसी रोग उपचार हेतु मेडिसिन के वर्ग में आते है, इसके क्रय-विक्रय पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन कड़ी निगरानी रखें।

उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला स्तरीय स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कही। सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री अखिलेश पाण्डेय इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक समय-सीमा के बाद कलेक्टर सभाकक्ष में हुई। बैठक में समिति सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि महासमुन्द जिला पड़ोसी राज्य की सीमा से लगा हुआ है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग भी जुड़ा है। इसलिए यहां अवैध रूप से मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नियमित रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इस तरह के प्रकरणों पर पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जाती है, उनसे भी अपेक्षा हैै कि औषधियों के भौतिक सत्यापन में भी विभाग का सहयोग करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook