महासमुन्द : सम्भावित कोविड की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने सभी तैयारी करें: कलेक्टर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गिरदावरी करते समय कोई गलती न हो यह ध्यान रखें
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में कहा कि मिल रही खबरों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे दस्तक दे रही है।

इसके लिए कोरोना की दूसरी लहर के अनुभवों से सीख लेते हुए सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रांे में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएॅ की तैयारी पूरी करके रखें।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय महासमुन्द और पिथौरा में जल्द ही एक-दो दिन के भीतर आॅक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क पूरा होने की जानकारी मिली है। संबंधित एसडीएम इसका निरीक्षण कर लें। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में कुछ कमियाॅ बिजली, पानी इत्यादि की हो तो उसे पूरा करा लिया जाए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा सावधानी और त्रुटिरहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के समय यह ध्यान अवश्य रखें कि धान के बदलें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत् लगाई गयी फसलें एवं अन्य उपयोग की गयी भूमि को घटाकर गिरदावरी करें। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्वों को नियमित तौर पर पटवारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी एवं समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों पर की गयी कार्रवाई की भी जानकारी ली।
उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण, सुपोषण योजना, धान के बदले अन्य फसलें लेने किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी एसडीएम और ब्लाॅक अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि सीमावर्ती चैंकियों पर नियमित तौर पर रेंडमली कोरोना टेस्टिंग की जाए। जिसके साथ ही निर्धारित लक्ष्य के साथ लोगों की कोरोना की जाॅच भी की जाएं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार में नियमित लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण, उनके उपचार और जाॅच चलते रहने के भी निर्देश दिए। पहले की तरह क्वारेंटाईन संेटर के लिए जगह चयनित करने उन्होंने कहा कि स्कूल खुल गए है। क्वारेंटाईन संेटर के लिए क्षेत्र के सामुदायिक भवन या अन्य भवन को चयनित कर रखें।
Leave A Comment