ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल से मिली मान्यता

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कलेक्टर ने स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई

महासमुन्द : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महासमुन्द अंतर्गत संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला महासमुन्द को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज) मान्यता दी गयी है।
 
No description available.

कलेक्टर श्री डोमन सिंह को उक्त जानकारी और मान्यता पत्र कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.एस. धकाते ने सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि अब जिले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते है। जिससे जल परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी। इस मौकें पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्री मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता श्री एस.एस. लोधी और केमिस्ट अजय कुमार प्रजापति मौजूद थे।

श्री धकाते ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10 वाॅ नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला कार्यालय कलेक्टर के सामने परिवहन कार्यालय के पास संचालित है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook