महासमुंद : जिले की गौठानों में हरेली पर्व उत्साह उमंग के साथ मनेगा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि औजारों की पूजा के साथ पारम्परिक खेलकूद देखने मिलेंगे
पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर
महासमुंद : महासमुंद जिले में कल रविवार 8 अगस्त हरेली त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में कृषि औजारों और गोधन की पूजा अर्चना के साथ ही पारंपरिक खेल-कूद का भी आयोजन पूरे उत्साह उमंग के साथ होगा।

गांव के युवा, बच्चों की टोली गेड़ी चढ़ेंगे, वहीं गेड़ी दौड़ लोक नृत्य भी जगह-जगह देखने मिलेगा। किसान कृषि औजारों, नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की पूजा करेंगे।
इस दिन गौठानों में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष रूप से पशु चिकित्सा शिविर लगाने के साथ ही ग्रामीणों एवं पशुपालकों को गौठानों में पशुओं को लाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा।
पिछली बार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस हरेली त्यौहार को यादगार बना दिया था। उन्होंने इस दिन राज्य की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व के दिन से पशुपालकों, ग्रामीणों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर क्रय किए जाने की शुरुआत हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ में सभी जगहों से पशुधन गोबर को खरीदा जा रहा है। प्रदेश में सबसे पहले नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना शुरू हुई थी। वास्तव में यह योजना गांवो को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना है।
महासमुंद के ग्राम बम्हनी के गौठानो में आयोजित हरेली महोत्सव में राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजश्री डॉ.रामसुंदर दास जी शामिल होंगे। कार्यक्रम रविवार दोपहर 12.30 बजे होगा। इसके बाद वे पिथौरा ब्लॉक के ग्राम मेमरा गौठानों में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजे शिरकत करेंगे क्षेत्र के विधायक, जनप्रतिनिधि आदि भी गौठानो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित होने वाले वर्मी कंपोस्ट के सुरक्षा एवं रख-रखाव का प्रबंधन तथा स्थानीय स्तर पर कृषकों को वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। गौठानों में फलदार, छायादार पौधों विशेषकर कदम का पौधा एवं चारागाह में नेपियर ग्रास रुटस भी लगाई जाएगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महासमुंद जिले में कल रविवार 8 जुलाई आयोजित हरेली त्यौहार के अवसर पर जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी अलग-अलग गौठानो में लगाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करते हुए वहां कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट वहां के लिए नियुक्त अधिकारियों से जिला पंचायत प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड की गाइड लाइन का पालन किया जाए।
राज्य शासन के गोधन न्याय योजना एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा हरेली पर्व के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हरेली पर्व के पावन अवसर पर गौठानों में पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फंेक प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ ही गौठान प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह एवं जनप्रतिनिधियों से गौठानों की गतिविधियों के संबंध में चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
Leave A Comment