महासमुंद :विश्व आदिवासी दिवस पर आज ज़िले में 251 हितग्राहियों को मिला व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़िले में अब तक 8900 से ज़्यादा हितग्राही वनाधिकार मान्यता से हुए लाभान्वित
महासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस पर हर साल की तरह, इस साल भी जिले के सर्व आदिवासी समाज ने अलग-अलग ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनप्रतिनिधि शामिल हुए। . देवी-देवताओं की पूजा के बाद आदिवासी समाज ने तीर-धनुष,बाजे-गाजे के साथ बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यालय कलेक्टोरेट के सीजी स्वान कक्ष में संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, के मुख्य अतिथि में हुआ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। श्री चंद्राकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े ।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद आज विश्व आदिवासी दिवस पर ज़िले में 251 हितग्राहियों व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपा गया है ।वही पिथौरा में वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक श्री राजा देवेंद्र बहादुर सिंह पात्र हितग्राही को वन अधिकार पत्र व् ऋण वितरण किया गया। वितरण किया। इसी तरह ज़िले के अन्य विकासखंडों में पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकारी पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपे गए ।
ज़िला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के 10 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपा। इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लोहराकोट के श्री अंजोर सिंह बरिहा, महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम रामपुर के श्री मेहत्तर, श्री मुकुन्द, डुमरपाली के श्री जयसिंग एवं श्रीमती लखनी इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम अनवरपुर के श्री तीजराम, श्रीमती सुखबती, श्री बिसौहा, श्रीमती पिराबाई एवं श्रीमती बिसाहिन शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी ज़िला आदिवासी विकास सुश्री पूजा बंसल ने बताया कि जिले में अब तक 9070 व्यक्तिगत वनाधिकार पात्र हितग्राहियों पाए गए है । जिसका रकबा 6064.755 हेक्टेयर का है। इनमें अब तक 8570 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार का पट्टा मिल गया है ।
इसी तरह 311 सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण पत्र पात्र है । जिसका कुल रकबा 21894.954 हेक्टेयर एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के तहत् 54 पात्र हितग्राहियों है ।इनका रक़बा 14538.711 हेक्टेयर का है। इन सभी को भी पट्टे मिल गए है।
इस प्रकार कुल 8935 हितग्राही अब तक लाभान्वित हो गए है। कार्यक्रम में कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी ज़िला आदिवासी विकास सुश्री पूजा बंसल मौजूद थी ।
Leave A Comment