ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कलेक्टर श्री सिंह ने फ्लैगशिप योजनाओं को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अनुसार
सफलता के साथ क्रियान्वित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि पर अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने कहा।
No description available.

उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई जाए।
 
इन सभी की प्रगति की जानकारी फोटो सहित ग्रुप में भी शेयर करें। बैठक में उन्होंने लम्बित प्रकरणों के निराकरण के संबंधं में भी जानकारी ली। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती है। अतः फ्लैगशिप योजनाओं को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अनुसार सफलता के साथ क्रियान्वित करें। कलेक्टर ने जिले में चल रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अपूर्ण निर्माण कार्यों को पहले प्राथमिकता के साथ करने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया जाए। उन्होंने गिरदावरी कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने कहा। नव पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् आॅगनबाड़ियांे में गर्म भोजन दिया जाना है।

इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर इस योजना को तत्काल शुरू किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने कहा ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों प्रगतिरत् गौठानों को शीघ्र पूर्ण करें। गौठानांे में सप्ताह में तीन दिन गोबर खरीदी और तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय हो जाए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अब तक खरीदें गए गोबर, वर्मी कम्पोस्ट खाद और भुगतान संबंधित अद्यतन जानकारी ली।

उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि वे संबंधित अधिकारियों की सतत् सम्पर्क कर जानकारी लेते रहने की बात कही। कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टे के तीनों श्रेणियों के पट्टे का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करने को कहा। उन्होंने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनो को विकसित करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोडने के लिए विशेष पहल करने की बात कही।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए जिस विभाग को काम सौंपे गए है, उन्हें समय पर पूरा करें। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से योजनाओं में अब तक हुई प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों और उन कठिनाइयों को दूर करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook