ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : नगरीय क्षेत्र तुमगाँव में शत प्रतिशत टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कलेक्टर ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों को किया सम्मानित 

नगर पालिका अधिकारी श्री तिवारी की भूरी-भूरी सराहना की 
सफ़ाई कर्मियों को सौंपी ई-रिक्शा की चाबी

महासमुन्द : महामसुन्द जिले के नगरीय क्षेत्र तुमगाँव नगर पंचायत  में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का यह पाँचवा नगरीय क्षेत्र है जहाँ शतप्रतिशत लोगों का वेक्सिन लगाई गई है । इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली,पिथौरा,बसना और बागबाहरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा।
No description available.

नगरीय क्षेत्र तुमगाँव के नागरिकों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की ।इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियो आदि का आभार व्यक्त किया। 
No description available.

     कलेक्टर श्री डोमन सिंह और मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री राकेश छिकारा ने आज तुमगाँव नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर सहित सभी नगर  वार्ड पार्षदों का शाल श्री फल देकर सम्मानित किया । नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया । 
No description available.

     इस मौक़े पर कलेक्टेर श्री डोमन सिंह ने सफ़ाई मित्रों को दो बेटरी चलित वाहन(ईरिक्शा)  एवं तिपहिया (रिक्शा)  डोर टू डोर सूखा-गीला घरेलू कचरा लेने हेतु बेटरी चलित वाहन की चाबी सौंपी । सफ़ाई मित्रों ने हॉर्न एवं घंटी बजा क़र ख़ुशी जताई ।

   उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि आप सब की मेहनत और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के कारण ही तुमगाँव नगर मैं शत प्रतिशत टीकाकरण कर अपने आप को कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने का काम किया है ।
 
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है ।इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और हाथ धोते रहना भी ज़रूरी है । उन्होंने सभी से आगे भी कोरोना की इस लड़ाई में सहयोग और साथ देने की उम्मीद की ।  

      कलेक्टर श्री सिंह ने सफ़ाई कर्मियों को कहा की आप सभी सराहनीय कार्य कर रहे  है आपकी बदौलत हम सभी का घर,मोहल्ला,नगर आदि स्‍वच्‍छ रहता है ।इसके अलावा  आस पास का  वातावरण स्‍वच्‍छ रहता है ।आप सब बधाई के पात्र है ।बेटरी चलती रिक्शा से आपको थोड़ी राहत मिलेगी ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook