ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : स्वतंत्रता दौड़, स्कूली बच्चों -जनप्रतिनिधि और अफसरों ने लगाई दौड़

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
इस मौक़े पर बच्चों ने योगा,जुंबा और कराटे का किया रोचक प्रदर्शन 
 
No description available.

महासमुंद : पूरे भारत देश में कल रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जाएगा । इस मौक़े पर महासमुंद में आज शनिवार ज़िला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी, खेल प्रेमी व शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक व मीडिया प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। तहसील कार्यालय के सामने बच्चों द्वारा योगा एवं जुंबा और कराटे का रोचक प्रदर्शन किया । 
 
No description available.

  संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर और कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई ।स्वतंत्रता की दौड़ जिला मुख्यालय यातायात थाना की पास बरोंडा चौक से प्रातः 07ः30 बजे शुरू हुई । 
 
No description available.

  संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर कलेक्टर श्री डोमन, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा,संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चन्द्रवंशी,एसडीएम श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, ज़िला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे सहित लगभग 300 नागरिकों ने इस स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लिया ।कोरोना -19 नियमों का पालन किया गया । प्रतिभागियों को सेनेटाइजर उपयोग करते हुए मास्क वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook