ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


24 अगस्त से 28 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह

बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक

महासमुन्द : जिले में आगामी 24 अगस्त से 28 सितम्बर 2021 तक चलाई जाने वाली शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जाएगी। शिशु संरक्षण माह अभियान आगामी 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच अभियान चलेगा।
No description available.

कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में बीते दिन जिला टॉस्क फोर्स (शिशु संरक्षण माह) की बैठक जिला पंचायत की सभाकक्ष में हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, आरएमएनसीएच सलाहकार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडे उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों और ऑगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण के आकलन के लिए वजन लिया जाए और पालकों, अभिभावकों को बच्चों की आयु के अनुसार पोषण आहार की जानकारी दी जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देशों और कोविड गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान घर-घर भ्रमण नहीं किया जाएगा। ऑगनबाड़ी केन्द्रों या अन्य कोई सुव्यस्थित सुरक्षित स्थान पर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाए।

इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की व्यवस्था करें। जिससे उनकी समुचित देखभाल पोषण आहार और उपचार से बच्चें को कुपोषण मुक्त किया जा सकें। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत् आगामी 24 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चालू माह की 24 तारीख, 27 एवं 31 अगस्त अभियान चलेगा।
 
आगामी माह सितम्बर माह में 3 सितम्बर, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 सितम्बर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विटामिन ‘ए’ की खुराक 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को और आयरन फॉलिक एसिड सिरप की 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को खुराक दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 1,44,242 बच्चों को विटामिन ‘ए’ एवं आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप की जाएगी। इसके अलावा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook