ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : 21 सत्र स्थलों में लगेगी कोविशील्ड की प्रथम डोज

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा मंे लगेगी कोवैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज

महासमुंद : महासमुन्द विकासखण्ड के 21 सत्र स्थलों पर 45 उम्र से अधिक आयु एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को गुरूवार 19 अगस्त को कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।

टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में आज 19 अगस्त को 45 से अधिक उम्र एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।

कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज महामसुन्द विकासखण्ड के महासमुन्द शहर के अंतर्गत सत्र स्थल जिला अस्पताल महासमुन्द, तहसील कार्यालय के पीछे टाऊन हॉल, शासकीय कलाबाई स्कूल शंकर नगर, सबिना ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 5 संजय नगर महासमुन्द, टाऊन हॉल गार्डन के पास नयापारा, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र कुम्हार पारा, ऑगनबाड़ी केन्द्र मौंहारी भाठा, सेन समाज भवन ईमली भाठा, शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड नयापारा, महामाया मंदिर के पास ऑगनबाड़ी केन्द्र, पब्लिक कोठी कुर्मीपारा, सार्वजनिक भवन गुरूघासीदास वार्ड 21 महासमुन्द, पानी टंकी के नीचे मंदिर नया रावण भाठा, रंगमंच पीटियाझर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी महासमुन्द, शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन बागबाहरा रोड, रंगमंच पुराना मलेरिया ऑफिस के पास एवं सत्र स्थल में टीका लगाया जाएगा।
 
इसी तहर ग्राम पंचायत धनसुली, ग्राम पंचायत लाफिन कला, ग्राम पंचायत सोरम और ऑगनबाड़ी केन्द्र खट्टीडीह के सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook