महासमुंद : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गॉधी के जन्मदिवस पर मनाया गया सद्भावना दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की ली शपथ
महासमुंद : जिला कार्यालय परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।

डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर ने अपराह्न 4ः30 बजे जिला कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।

ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गॉधी के जन्मदिवस 20 अगस्त को प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनकि अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस की शपथ का कार्यक्रम 19 अगस्त को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में मनाया गया।
इसी प्रकार जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी, पीएचई, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों मंे भी अधिकारी-कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस पर शपथ ली।
Leave A Comment