ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने की तुमगाँव रेलवे ओवरब्रिज के कार्यों की समीक्षा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को एक माह के भीतर पूरा करें : कलेक्टर श्री सिंह 

रेलवे ओवरब्रिज का 77 फीसदी काम पूरा 

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व,और सेतु निगम के अधिकारीयों की बैठक लेकर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की ओर तक का लगभग 77 फीसदी काम पूरा हो गया है।
No description available.

इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
No description available.
 
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, सेतु निगम के एस.डी.ओ. श्री एल.डी. महाजन, तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल,सुगम मार्ग मिले। वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है। रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इसलिए इस निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाए । 

    उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज की सर्वप्रथम उन प्रकरणों को चिन्हांकित करें जिसमें कोई बाधा न हो। उसे समयबद्ध योजना बनाकर पहले हल कर आगे बढ़े। 
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में भू अर्जन के कुछ प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। कुछ में भू अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है। एक प्रकरण न्यायालय में लम्बित है। उसकी भी जवाबी कार्रवाई प्रचलन में है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन देते हुए सटीक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व संबंधी सभी कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के जल्द पूरा करने कहा। 

  तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है। वह राशि अलग से है।

ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook