ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कलेक्टर ने बतायी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना क्रियान्वयन की बारीकियॉ

पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न हो: कलेक्टर श्री सिंह
 
No description available.

महासमुन्द : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु गठित अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में ‘‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ वित्तीय वर्ष 2021-2022 प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने इस योजना का मुख्य उद्देश्य बतातें हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना है। इससे भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि करना है। यह योजना राजस्व की देखरेख में क्रियान्वयन होगी। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन की बारीकियॉ बतायी।

उन्होंने जिला अनुश्रवण समिति के दायित्व को बताते हुए कहा योजना के दिशा-निर्देशानुसार पात्र परिवारों का चिन्हांकन ग्राम पंचायत, ग्राम सभा से सत्यापन एवं विभिन्न गतिविधियों को समय-सीमा में संपादित करना है। इसके अलावा योजना क्रियान्वयन की समीक्षा एवं निगरानी का दायित्व भी है। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही ग्राम सभाओं का आयोजन कराना है। पात्र हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि समिति का यह भी दायित्व है कि योजना क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करना तथा ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करना भी है।  

उन्होंने पुनः दोहराया कि संबंधित अधिकारी विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ढंग से पढ़ लें तद्ानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के तहत् योजनांतर्गत हितग्राही परिवारों के पंजीयन का काम आगामी 1 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा। बैठक में समिति सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) श्री देवेन्द्र कुमार, श्रम अधिकारी श्री डी.के. राजपूत, लीड बैंक मैनेजर श्री अनुराग श्रीवास्तव और नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर उपस्थित थी। समिति की यह बैठक समय-सीमा बैठक के बाद हुई।

कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं पटवारियों को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार खासकर ग्रामीण इलाकों में विभिन्न माध्यम के जरिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को भी पात्र हितग्राहियों के लिए हेल्प लाईन नम्बर जारी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर योजना के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित ग्राम सचिव के पास जमा करा सकते है। आवेदन में आधार नम्बर एवं बैंक खाता, मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी भी भरकर देनी होगी। उन्होंने कहा कि आवेदक से प्राप्त आवेदन योजना हेतु बनाए पोर्टल तहहइाउदलण्बहण्दपबण्पद में पंजीयन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए इसका ध्यान रखा जाए। श्री सिंह ने कहा कि सीईओ जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतवार प्राप्त सभी आवेदनों का पंजीयन कर अनंतिम सूची बनाई जाएगी। जिसकी भू-भर्ता के संबंध मंें परीक्षण राजस्व अधिकारी द्वारा किया जावेगा। इस प्रकार तैयार की गई सूची को ग्राम सभा के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाए। सूची अनुमोदन पश्चात् निर्धारित अवधि में जिले हेतु अंतिम पात्रता सूची जिला कार्यालय में तैयार की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook