महासमुन्द : कलेक्टर ने ऑगनबाड़ी बेमचा और शहर के केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों से गरम भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय महासमुन्द के समीप ग्राम पंचायत बेमचा के मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र और शहर केे नगरपालिका वार्ड 26 में स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्रों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं और पात्र हितग्राहियों से शुरू किए गए गरम भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाला नास्ता, मध्याह्न भोजन, बच्चों का वजन, ऊॅचाई, कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिला एवं शिशुवती को प्रदाय किए जाने वाले रेडी-टू-ईट और भोजन के गुणवत्ता के बारें में ऑगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं से बातचीत की।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की एनीमिक पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन के बारें में मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें सप्ताह में तीन दिन गरम भोजन दिया जाता है। मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य जॉच उपरांत ईलाज किया जाता है। एनीमिक महिलाओं को नियमित रूप से उपचार कराने पर उनके ब्लड में सुधार हो रहा है।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जिले की सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को ऑगनबाड़ी परिसर के साफ-सफाई कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले की आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत की गई है। जिससे रंगाई-पोताई, पेंटिंग, टाईल्स, किचन में प्लेटफॉर्म, रनिंग वाटर, टॉयलेट सहित अन्य प्रकार की व्यवस्थाएॅ की जा सके। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे, सीडीपीओ श्री विजय सरल, सहित संबंधित ऑगनबाड़ी के सुपरवाईजर, कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।
Leave A Comment