ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : आज से नेत्रदान पखवाड़ा शुरू

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 36वॉ नेत्रदान पखवाड़ा कल बुधवार से शुरू हो गया है यह आगामी 8 सितम्बर तक चलेगा। जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक सहायक नोडल अधिकारी एंव समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी नेत्रदान के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे। इस दौरान विटामिन ए से होने वाली दृष्टिहीनता एवं बचाव उपचार के बारें में भी बतायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत् मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा। व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान करके दो लोगों को अंधेपन से मुक्त कर नया जीवन दे सकता है और उसके अंधेरे जीवन में उजियारा कर सकता है। जिले के सभी विकासखण्डों में विगत वर्ष की भॉति प्रचार-प्रसार विभिन्न गतिविधियों का ऑनलाईन आयोजन कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राज्य के दिशा-निर्देशानुसार का पालन करते हुए जनसामान्य को जागरूक करेंगे। की गई गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्वीटर, फेसबुक आदि का उपयोग करेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook