महासमुन्द : अन्नपूर्णा योजना के राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना में समायोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : अंत्योदय अन्नपूर्णा योजनांतर्गत राशन कार्डों को अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्डों में समायोजित किया गया है। भारत सरकार के अन्नपूर्णा योजना हेतु खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त नहीं होने के कारण राज्य शासन द्वारा अन्नपूर्णा योजना को समाप्त कर इस योजना के हितग्राहियों को अंत्योदय अन्न योजना में समायोजित करने की अनुमति खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा दी गई है। उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में सितम्बर 2021 से अन्नपूर्णा योजना के राशन कार्डधारियों को अंत्योदय अन्न योजना में समायोजन करते हुए खाद्यान्न आबंटन जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, नगर पालिका अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी को माह सितम्बर 2021 से अन्नपूर्णा योजना के राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण हेतु दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करने कहा है।
कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में अन्नपूर्णा योजना के राशन कार्डधारियों को अंत्योदय अन्न की मासिक पात्रता एवं दर अनुसार खाद्यान्न प्रदाय करने कहा है। इसके साथ ही जिले की सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को उपरोक्त संबंध में अवगत कराने का लेख किया गया है। इसी प्रकार अन्नपूर्णा योजना के वर्तमान प्रचलित राशन कार्डाें को प्रतिस्थापित कर हितग्राहियों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड जारी किए जाए। उपरोक्त खाद्यान्न वितरण हेतु टेबलेट एवं ई-पीओएस डिवाईस में आवश्यक प्रावधान किया गया है। अन्नपूर्णा योजना के हितग्राहियों को खाद्यान्न की पात्रता एवं दर की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए। उचित मूल्य की दुकानों में इसकी सूचना भी प्रदर्शित की जाए।
Leave A Comment