ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनाः ज़िले में योजना के पहले दिन 5000 से ज़्यादा आवेदन आए

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
सर्वाधिक आवेदन महासमुंद विकासखंड में आए 
No description available.

महासमुन्द : राज्य शासन की नई महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत आज 01 सितम्बर से जिले में हितग्राही परिवार के मुखियाओं से आवेदन लेना शुरू हो गया है। आवेदन जिले के सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में कार्यालयीन समय में लिए जा रहें हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डॉ.नेहा कपूर ने बताया कि आज महासमुंद ज़िले में 5006 आवेदन प्राप्त हुए। ज़िले में सर्वाधिक आवेदन महासमुंद की ग्राम पंचायत कार्यालयों में 1635 हितग्राहियों ने आवेदन किए। पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायतों में 658 आवेदन,बसना में 915 हितग्राहियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मिले। वही सरायपाली ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में 1005 और बागबाहरा में 793 आवेदन प्राप्त हुए। 

   निर्धारित प्रपत्र ग्राम पंचायत कार्यालय से नि:शुल्क दिया जा रहा है। ज़िले के क़रीबन 63000 ग्रामीण परिवारों को इस योजना से फ़ायदा मिलेगा। पात्र पाए गए हितग्राहियों को सालाना 6000 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में जाएँगे। यह योजना उन छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर के लिए है जिनके पास कोई खेती की ज़मीन नही है ।

    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने भी महासमुंद के अंदरूनी ग्राम पंचायत कौंदकेरा जाकर की आवेदन लेने की प्रक्रिया को देखा और एक महिला हितग्राही श्रीमती अग्नि ध्रुव से आवेदन लिया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री शशिकांत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook