महासमुंद : प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाईन कोर्स
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले की प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पॉचवी तक अध्यापन कार्य करने वाले सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को क्षमता संवर्धन बढ़ाने के लिए ऑनलाईन कोर्स कराया जाएगा। शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन करना होगा।
शिक्षकों को ऑनलाईन पंजीयन करने हेतु पुराने एप अनस्टाल कर नए वर्जन (4.0 या अधिक) को इंस्टाल करना होगा। जिला शिक्षा मिशन समन्वयक ने बताया कि जिन शिक्षकों ने शिक्षा सत्र 2020-21 में ऑनलाईन कोर्स किया है, उन्हें भी यह कोर्स करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि दीक्षा पोर्टल संबंधित जानकारी सभी प्राथमिक शालाओं में भेज दी गयी है। हर मॉड्यूल की अवधि 3-4 घंटे होगी। 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
Leave A Comment