महासमुन्द : राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर बाल वीरता पुरस्कार-2021 अवार्ड से पुरस्कृत किए जाने के लिए 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार किसी बालक के अदम्य साहस के परिचय देते हुए किए गए कार्यों जो किसी अन्य बालक की प्रेरणा बनने में सहायक हो तथा विशिष्ट साहसिक कार्य संपादन के लिए दिया जाता है।
पुरस्कार के रूप में प्रथम बच्चे को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगर राशि तथा अन्य बच्चों को रजत व कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन चाही गयी है। घटना 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य होना चाहिए तथा आवेदन के साथ प्रमाणित दस्तावेज जैसे एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी, पेपर कतरन जिसमें घटना का उल्लेख हो जमा करना होगा।
जिले के ऐसे उपलब्धि प्राप्त किए बच्चे अथवा उनके अभिभावक इस पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र विकासखण्ड स्तर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदनकर्ता अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल सहित जानकारी 10 अक्टूबर 2021 के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के कार्यालय में जमा कर सकते है।
Leave A Comment