ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : सफलता की कहानी- दिव्यांग श्री नान्हेलाल को मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में आया सुधार

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल योजनांतर्गत गत दिवस बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी निवासी 50 वर्षीय दिव्यांग श्री नान्हेलाल मन्नाडे को मोटराईज्ड ट्रायसायकल सौंपी गई।  
 
No description available.

श्री मन्नाडे ने बताया कि अस्थिबाधित होने के कारण पूर्व में मुझे अपने काम के सिलसिले से कही भी आने-जाने के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और किसी अन्य व्यक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिसके कारण वे बहुत परेशान रहते थे। क्योंकि वे स्वयं अपने कार्य के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पसंद नहीं करते थे। उन्होंने आगे बताया कि वे बढ़ई का कार्य करते हैं और उन्हें इस कार्य के लिए अक्सर कही बाहर आना-जाना पड़ता था। समाज कल्याण विभाग में विधिवत् आवेदन प्रस्तुत करने से उन्हें पात्रतानुसार मोटराईज्ड ट्रायसायकल से लाभान्वित किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा उनकी स्थिति को देखते हुए दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सेवा सुविधा शिविर में उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। जिससे वे अब अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए कही भी आसानी से आना-जाना कर बढ़ई का कार्य कर पा रहें हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हो रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook