ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 47 बकरीयो की मौत

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
ख़बर मिलते ही मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी किया पोस्टमार्टम  
 
No description available.

महासमुंद : पटेवा में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 47 बकरीयो की मौत की सोशल मीडिया और अपने अमले से खबर मिलते ही उपसंचाल पशु चिकित्सा विभाग डा. झारियाँ ने अपने अमले को मौक़े पर तुरंत भेजा। डॉ.अंजु शर्मा मौक़े पर तुरंत पहुँची और देर शाम मौक़े पर पोस्टमार्टम किया गया।  इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उपसंचालक पशु विभाग से पूरी स्थित की जानकारी ली। तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। 
No description available.

मिली जानकारी में पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरवाहा परऊ राम यादव और किशुन बघेल रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए सहदेव खार माता देवाला के बगल में गया था,दोपहर करीब 3 बजे के आसपास बकरियों को चरा रहा था तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी  जिससे सभी बकरियां इमली पेड़ के नीचे आ गई,बारिश तेज हो रही थी इस दौरान बिजली चमकने के साथ ही अचानक आकाशीय बिजली गिरी।

   इस हादसे में परऊ राम यादव और किसुन बघेल की लगभग 47 बकरियों की मौके हो गयी। वहीं दोनों चरवाहे परऊ राम और किसुन बघेल भी बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया,दोनों चरवाहे ने बताया कि तेज बारिश के साथ बिजली कड़कड़ाने की आवाज आ रही थी जैसे ही आकाशीय बिजली इमली पेड़ से टकराई हम दोनों के सामने अंधेरा छा गया, इस बात की सूचना ग्रामीणों सहित परिजनों को लगी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस व पटवारी आरआई को सूचना दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook