ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 15 से 30 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मानाया जायेगा

इस मौके पर योजना के फायदें बताये जाएंगे

महासमुन्द : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके साथ ही 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान् आयुष्मान कार्ड का पंजीयन करने के लिए लोगों को बताया जायेगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड के फायदों के बारे में बातया जायेगा। उन्होंने जानकारी में बताया कि  पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जायेगी। जिसमें समस्त पंजीकृत अस्पतालों को ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ एवं ‘‘आयुष्मान भारत दिवस‘‘ की जानकारी दी जावेगी।

उक्त अवधि में प्रत्येक दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सिनेशन सेंटर आदि में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं लोगों अवगत कराया जायेगा। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना है। समस्त पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज़) का आयुष्मान कार्ड के पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। संबंधित अस्पताल में पंजीयन की सुविधा न होने पर निकटस्थ च्वाईस सेंटरों आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने लोगों से ऐसे लोगों से अपील की कि जिन्होंने  आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं कराया है। पह 30 सितम्बर तक करा सकते है। इसके लिए  राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड/शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सुविधा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) में जाकर पंजीयन कराकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनवा सकते है। अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook