महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मेें जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.एस. धकाते ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कामों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि जिसमें 11 रेट्रोफिटिंग एवं 2 विलेज योजनाओं के प्रशासकीय स्वीकृति एवं ऑनलाईन निविदा आमंत्रण के साथ 3 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आमंत्रित की गई न्यूनतम दरों के साथ ही कार्यालयीन कार्य हेतु कम्प्यूटर, फर्नीचर, सीएसआईडीसी से क्रय करने का अनुमोदन करने का अनुरोध किया। जिसे अनुमोदित किया गया। इसके साथ विभिन्न कार्यांे पर चर्चा हुई।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सभी खरीदी नियमानुसार की जाए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित ग्रामीणों के माध्यम से पेयजल स्त्रोतों का एफ.टी.के. किट के माध्यम से परीक्षण उपरांत शासकीय संस्थाओं से क्रय करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, वनमण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीओ श्री एस.एस. नाविक, मुख्य कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जे.के. चंद्राकर, उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Leave A Comment