महासमुन्द : आबाकारी विभाग के टीम ने चार आरोपियों से 38 लीटर अवैध मदिरा जब्त किया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में 14 सितम्बर को आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सवितारानी मेश्राम व श्री मधुकर श्याम हरित की टीम द्वारा श्री डमरू सतनामी द्वारा सरायपाली जोंक नदी के किनारे थाना कोमाखान को 75 नग जेब्रा छाप उडी़सा राज्य की मदिरा कुल 15.0 लीटर मदिरा तथा दीपक राजपूत ग्राम घुचापाली थाना बागबाहरा को 8.0 लीटर हाथभट्ठी महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक श्री वतन चौधरी की टीम द्वारा चन्द्रशेखर डड़सेना, ग्राम रिसीकेला थाना सरायपाली को 09 लीटर महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा उपनिरीक्षक कौशल सोनी की टीम द्वारा जेठूराम सारथी, डोंगरीपाली थाना पिथौरा को 06 लीटर महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार 4 प्रकरणों में चार आरोपियों से कुल 38.0 लीटर अवैध मदिरा जब्त कर उक्त चारों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।
Leave A Comment