महासमुंद जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केेेंद्रों में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त भण्डारण हैं।
महासमुंद 06 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 06 मई 2020 को दैनिक भास्कर रायपुर संस्करण के जिला महासमुंद सिटी पूल आउट के प्रथम पृष्ठ में स्वास्थ्य विभाग जिला महासमुंद अंतर्गत विकासखण्ड बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदाय की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं के संबंध में 02 महिलाओं को भालुओं ने नोचा, सीएचसी में रैबीज के इंजेक्शन नहीं, महासमुंद रेफर नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है, जिसमें दो बुजुर्ग महिलाओं को भालू द्वारा नोचे जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाए जाने एवं प्राथमिक उपचार के दौरान एंटी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होना बताया जाकर महासमुंद रेफर किए जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस खबर का खंडन किया हैं और कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केेेंद्रों में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त भण्डारण हैं।
Leave A Comment