ब्रेकिंग न्यूज़

 01 सितंबर को पड़कीडीह में मौसमी फलबहार की होगी निलामी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

बेमेतरा : शासकीय संजय निकुंज पड़कीड़ीह विकास खण्ड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फलबहार (मौसम्मी -70) की नीलामी 1 सितंबर 2023 को अपरान्ह 2.00 बजे शासकीय संजय निकुंज पडकीडीह में किया जावेगा। नीलामी की शर्तो के अनुरूप प्रत्येक केला व्यापारी नीलामी से पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कार्यालयीन समय में कर लेवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व रू 5000 (रू. पाँच हजार मात्र) धरोहर राशि कार्यालय में जमा- करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोलीकर्त्ताओं को छोड़कर शेष बोलीकत्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जायेगी। नीलामी में ये ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो।
 
नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोलीकर्त्ता को बोली की 1/3 राशि 3 दिन के अंदर जमा करनी होगी। शेष राशिफल तुड़ाई के पूर्व दो किस्तों में जमा करना होगी अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जावेगी। यदि उच्च बोलीकर्त्ता के द्वारा 3 दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जब्त की जायेगी एवं द्वितीय बोलीकर्त्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी क्रेता की होगी इसमें शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा।
 
प्रति पौधे 5 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होंगे।  पौधों एवं बाग में उत्पादित अन्य फल पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई केता को करना होगा। फलबहार नीलामी के पश्चात् प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यान, जिला बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 होगी। मौसम्बी फलबहार नीलामी की शासकीय बोली 35,000.00 (रू. पैंतीस हजार) से प्रारम्भ होगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook