महासमुंद : जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध किसान सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज का करें उठाव
महासमुंद 12 मई : जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों मे खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण किया जा चुका है। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री नायक द्वारा बताया गया कि किसान जिले के सभी कृषक सहकरी समितियों से खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते है। अभी तक जिले के समितियों में खाद का भंडारण 17 हजार 240 टन किया जा चुका है और 05 हजार 224 टन वितरण किया गया है। इसी प्रकार 27 हजार 204 क्विन्टल बीज का भंडारण एवं 03 हजार 990 क्विन्टल वितरण किया गया है। जिले के सहकारी समितियों से 10 हजार 461 कृषकों द्वारा 3581.35 लाख नगद ऋण प्राप्त कर लिए हैं। इसी तरह 647 लाख बीज 71.76 लाख रूपए खाद के लिए ऋण प्राप्त कर चुके है।
श्री नायक ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द खाद बीज का उठाव कर लें ताकि बाद में भीड़ से बचा जा सकें। पिछले वर्ष में सभी ऋण लेने वाले कृषकांे का फसल बीमा अनिवार्य था जो 31 जुलाई तक ऋण लेते थे, किंतु इस वर्ष खरीफ 2020 में ऋणी कृषकांे के लिए फसल बीमा ऐच्छिक है एवं खरीफ 2020 के लिए बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2020 है। ऋण लेने वाले कृषकों को फसल बीमा के लिए सहमति, असहमति पत्र देना होगा जो ऋण प्राप्त करते समय अथवा अंतिम तारीख के 07 दिवस पूर्ण सहमति, असहमति पत्र समिति में जहां से ऋण प्राप्त किए हैं उसको जमा करना अनिवार्य होगा। अंतिम तारीख के पश्चात फसल बीमा नहीं किया जा सकेगा। उल्लेखनीय हैं कि पिछले खरीफ 2019 का फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि लगभग एक लाख 37 हजार 473 कृषकांे का 44 करोड़ 73 लाख रूपए प्राप्त हुआ है जो उनके बैंक खातों में जमा हो चुका है।
Leave A Comment