ब्रेकिंग न्यूज़

 माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन कर दी गई जानकारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में ‘‘माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा-7 में उपबंधित अनुसार भरण-पोषण का दावा अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के संबंध में कार्यशाला बेसिक मैदान स्थित कंपोसिट भवन परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठजनों के कानूनी संबंधी अधिकारों के बारे में बताया गया व भरण पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
 
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री दिनेश तिवारी चीफ, लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री मोतीलाल वर्मा, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री हेमन्त वर्मा व श्री राजेश शर्मा पेनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook