ब्रेकिंग न्यूज़

 कृषि विभाग द्वारा आदान विक्रय केन्द्रो का किया जा रहा है निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
बेमेतरा : खरीफ सीजन 2023 हेतु समय पर एवं गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जिले के उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा श्री मोरध्वज डड़सेना के निर्देशन में निरीक्षकों के द्वारा लगातार कृषि आदान विक्रय केन्द्रो का निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार अनुदान प्राप्त उर्वरकों का विक्रय POS  मशीन के माध्यम से ही कराये जाने हेतु उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देश जारी किये जाते रहे है। कृषकों को उर्वरक विक्रय किये बिना POS  मशीन से स्कंध घटाये नही जाने, फर्जी POS  सेल न किये जाने तथा उपलब्ध भौतिक स्कंध एवं POS  में उपलब्ध स्कंध समान्तर रहने के संबंध में उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देशित किया जा रहा है। उक्त संबंध में अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत उर्वरक निरीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जावेगी। जिले के कृषकों से अपील है कि वे POS  मशीन के माध्यम से ही उर्वरकों की खरीदी करे तथा विक्रय केन्द्रो से पक्का रसीद बिल प्राप्त करे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook