ब्रेकिंग न्यूज़

 शासकीय डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा में प्रवेश हेतु काउंसलिंग

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा के सत्र 2023-24 में द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में प्रवेश हेतु पी.ई.टी परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों की काउंसलिंग दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के कृषक छात्रावास में  12 सितंबर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित की गई है। इसमें पी.ई.टी परीक्षा में प्रथम से अंतिम रैंक प्राप्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश में स्थापित मात्र दो डेयरी पॉलिटेक्निक, बेमेतरा एवं तखतपुर में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है की शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास अंतर्गत चलाई जा रही गौठान, रीपा इत्यादि योजनाओं में आवश्यकतानुसार नियोजन हेतु डेयरी टेक्नोलॉजी में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा की स्थापना की गई है जहां द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में विद्यार्थियों को सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधा युक्त हॉस्टल की व्यवस्था भी पॉलिटेक्निक परिसर में है द्य चयनित विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति भी देय होगी, प्रवेश के विषय में अधिक जानकारी वेबसाइट www.cgkv.ac.in 9993605574 एवं 9753476310 से प्राप्त की जा सकती हैै।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook