ब्रेकिंग न्यूज़

 21 नवंबर से 4 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से जिले मे होगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता अभियान

बेमेतरा : ‘‘छोटा परिवार खुशहाल परिवार’’ के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। इसी क्रम मे कलेक्टर पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिले मे पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया है। यह पखवाड़ 02 चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहला चरण मोबलाईजेशन एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण चरण के रूप में मनाया जाएगा।
 
गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेशलाल टंडन के द्वारा जागरूकता हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। डॉ. टंडन ने बताया कि पुरुष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।
 
जिला बेमेतरा में पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए जिले के बाहर से सर्जन उपलब्ध रहेंगे। पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही को लेकर आने एवं जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला सलाहकार परिवार कल्याण शोभिका गजपाल ने बताया कि पुरुष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है।  पुरुष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook