ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

असामयिक वर्षा से फसल के नुकसान या क्षति की सूचना बीमित कृषक सीधे बीमा कंपनी को दें

बेमेतरा : बेमेतरा जिले में असामयिक बारिश से फसल कटाई के उपरान्त खेत में रखी हुई फसलों को नुकसान की संभावना को देखते हुए उप संचालक कृषि से किसानों से अपील की कि ऐसी फसल क्षति की सूचना सीधे क्रियान्वयक बीमा कंपनी बजाज एलायंस इंश्योरेंस के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 पर या लिखित रूप से स्थानीय राजस्व/कृषि अधिकारियों/संबंधित बैंक या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर लिखित रूप से बीमित फसल के ब्यौरे तथा क्षति का कारण सहित सूचित कर सकते है।
 
उप संचालक कृषि द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसली बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई उपरांत खेत में सुखाने के लिए फैलाकर रखी हुई फसल अथवा छोटे बंडलों में रखे हुए अधिसूचित फसलों को प्राकृतिक आपदा तथा ओला, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं बे-मौसम वर्षा से अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फसलों को क्षति होती है, तो ऐसी अवस्था में नमूना जॉच कर सभी बीमित कृषकों को क्षति का भुगतान किया जायेगा। कृषि इसकी सूचना क्रियान्वयन बीमा कंपनी बजाज एजायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी को सीधे उनके टोल फ्री नम्बर पर या लिखित रूप से करनी होगी । या संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में सूचना दी जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook