ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : कृषकों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने अधिकारी करें मार्केटिंग- कलेक्टर श्री दीपक सोनी

कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

सूरजपुर 18 मई : आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा लाॅकडाउन अवधि में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने उद्यान, पषुपालन, मछलीपालन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने लाॅकडाउन की अवधि में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। जिसमें उद्यान विभाग को जिले में होने वाली तरबुज की पैदावार के लिए वर्तमान विक्रय मूल्य से अवगत होते हुए तरबुज के कृषकों को अच्छे बाजार उपलब्ध कराने के साथ फसल को उचित मूल्य पर विक्रय कराने को कहा और अन्य बाजारों में चर्चा कर अपने क्षेत्र में रहते हुए मार्केटिंग बढ़ाने निर्देषित किया है। जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। कलेक्टर ने जिले की फसलों का स्थानीय बाजार हेतु मूल्य तथा बाहरी बाजारों हेतुविक्रय मूल्य निर्धारित करने के निर्देष दिये हैं जिससे जिलेवासियों को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो और कृषकों को भी उचित लाभ प्राप्त हो सके। 

इसके अलावा जिले में सब्जियाॅ पर्याप्त व सुगम रूप से उपलब्ध हो सके इसके लिए उद्यान विभाग को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के साथ निरंतर निगरानी करने निर्देष दिया है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने कृषि विभाग से कालाजीरा चावल की मार्केटिंग की जानकारी लेते हुए उत्पादन बढ़ाने व उत्पादन सूची बनाने कहा तथा सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने मछली पालन विभाग के अधिकारी से मछली उत्पादन की जानकारी लेते हुए मछली ठेकेदारों को मछली बीज लेकर मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही पषुपालन विभाग से दुग्ध उत्पादन की जानकारी लेते हुए पिलखा क्षीर में कृषकों के दुग्ध की खपत व उससे दुग्धसामग्रीयों का निर्माण के साथ जिले में दुग्ध की सप्लाई की निरंतर निगरानी करने को कहा है जिससे दुग्ध उत्पादक कृषकों के साथ उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook